अंतरराष्ट्रीय

तुर्की ने सीरिया में सीमा पार कुर्द ठिकानों पर हवाई हमले किए
20-Nov-2022 8:55 AM
तुर्की ने सीरिया में सीमा पार कुर्द ठिकानों पर हवाई हमले किए

तुर्की ने सीरिया में सीमा पार कुर्द ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

ये हवाई हमले सीरिया के कोबाने शहर सहित उत्तरी सीरिया के दूसरे अन्य शहरों में हुए हैं.

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स मॉनिटर का कहना है कि हमले में अब तक कुर्द के नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के कम से कम छह सदस्यों और सरकार समर्थक छह सैनिकों की मौत हो गई है.

बीते 13 नवंबर को तुर्की के बड़े शहर इंस्ताबुल के एक व्यस्त शॉपिंग इलाके में बम धमाके हुए थे. धमाके में छह लोग मारे गए थे, वहीं 80 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

तुर्की के अधिकारियों ने इसके पीछे कुर्द आतंकवादी समूह, पीकेके का हाथ बताया है. तुर्की के अधिकारियों का कहना था कि बम रखने के संदेह में हिरासत में ली गई एक सीरियाई महिला ने इस बात के संकेच दिए थे कि से पीकेके उग्रवादियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था.

हालांकि पीकेके बम धमाके में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार करता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट