अंतरराष्ट्रीय

फेमिना मिस इंडिया 2023 के ‘ग्रैंड फिनाले’ की मेजबानी करेगा मणिपुर
18-Nov-2022 1:37 PM
 फेमिना मिस इंडिया 2023 के ‘ग्रैंड फिनाले’ की मेजबानी करेगा मणिपुर

इम्फाल, 18 नवंबर  मणिपुर सरकार ने अगले साल अप्रैल में ‘फेमिना मिस इंडिया 2023 ग्रैंड फिनाले’ के 59वें संस्करण की मेजबानी के लिए ‘टाइम्स ग्रुप’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और ‘टाइम्स ग्रुप’ के प्रबंधक निदेशक इस मौके पर मौजूद थे।

समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ यह पहली बार है जब प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पूर्वोत्तर में आयोजित होने जा रही है। यह मणिपुर में निवेशकों की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।’’

मणिपुर सरकार के पर्यटन विभाग और मिस इंडिया प्रतियोगिता के आयोजकों के बीच यह समझौता किया गया है। (भाषा)

 

 


अन्य पोस्ट