अंतरराष्ट्रीय

मेरी जान अब भी खतरे में है, वे मुझे फिर से मारने की कोशिश कर सकते हैं- इमरान ख़ान
17-Nov-2022 9:38 PM
मेरी जान अब भी खतरे में है, वे मुझे फिर से मारने की कोशिश कर सकते हैं- इमरान ख़ान

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि वजीराबाद हत्याकांड के बाद भी उनकी जान को खतरा है.

फ्रांसीसी न्यूज़ चैनल चैनल फ्रांस 24 टुडे के साथ इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा, "मुझे लगता है कि वे फिर से कोशिश कर सकते हैं. मेरी जान को अब भी खतरा है. मेरी पार्टी पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय राजनीति पार्टी है इसलिए वो मुझे खत्म करना चाहते थे."

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि उनके पास भारी जनसमर्थन है और उन्हें रास्ते से हटाने का एक ही तरीका है कि उनकी हत्या कर दी जाए.

इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने सवाल किया गया है कि हमले के संबंध में जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है उसने अपराध कबूल किया है और संदिग्ध का कहना है कि उसने धार्मिक मान्यताओं के चलते ऐसा किया है. इसके बावजूद भी आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और एक वरिष्ठ आईएसआई अधिकारी पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं?

इसके जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, 'मैंने साढ़े तीन साल सरकार चलाई है और सभी खुफिया एजेंसियां ​​मेरे अधीन काम करती थीं, मुझे पता है कि वे कैसे काम करती हैं."(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट