अंतरराष्ट्रीय

पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने के बाद जी 7 राष्ट्राध्यक्षों की आपात बैठक
16-Nov-2022 9:35 AM
पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने के बाद जी 7 राष्ट्राध्यक्षों की आपात बैठक

इंडोनेशिया में चल रही जी 20 बैठक का आज आख़िरी दिन है. इसी बैठक के दौरान ही आज जी7 देशों के नेताओं ने पोलैंड में गिरी रूसी मिसाइल के बारे में चर्चा की है.

इस बातचीत की तस्वीर सामने आई है जिसमें अमेरिका, इटली, जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन,जापान, स्पेन और नीदरलैंड्स के नेता मौजूद हैं.

इनके अलावा इस बैठक में यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिसेल और यूरोपीय संघ के कमिशनर भी शामिल रहे.

रूसी मिसाइल के पोलैंड में गिरने के भयंकर परिणाम हो सकते हैं. पोलैंड नेटो मिलिट्री अलायंस का सदस्य है और उसपर हमला नेटो पर हमला माना जा सकता है.

अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या इस हमले के बाद नेटो सेना पोलैंड में आएगी?

बीबीसी संवाददाता क्रिस मेसन के मुताबिक पोलैंड की घटना के बाद जी 20 में सारे देशों की योजनाओं पर पानी फिरता दिख रहा है.

पश्चिमी देशों के नेता अपने रक्षा और विदेश मंत्रियों से बातचीत में व्यस्त हो गए हैं और पोलैंड को भी फ़ोन कर रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पोलैंड के संपर्क में हैं.

जो बाइडन ने नेटो के प्रमुख जेन्स स्टोल्टनबर्ग से भी बातचीत की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट