अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2024 में फिर लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव
16-Nov-2022 9:32 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2024 में फिर लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव

रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनने की घोषणा की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियां पहले अपने बीच से एक उम्मीदवार चुनतीं हैं. ट्रंप की घोषणा का अर्थ ये है कि वे अब रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी बनने के लिए पार्टी के भीतर चुनाव में कूदेंगे.

फ़्लोरिडा के मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट में अपनी रैली से ठीक पहले उन्होंने पार्टी को अपनी उम्मीदवारी के काग़ज़ जमा करवाए हैं.

रैली में लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए, आज रात मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं."

उनका कहना है कि जब " लोगों के बीच से ऐसा प्यार मिले " तो बड़ी तादाद में भी लोगो से बात करना "आसान" होता है.

उन्होंने कहा, "तो अब से 2024 में चुनाव के दिन तक... मैं ऐसे लड़ूंगा जैसे पहले कभी किसी ने नहीं लड़ा. हम कट्टरपंथी वाम डेमोक्रेट्स को हरा देंगे जो हमारे देश को भीतर से नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं."

उनका कहना है कि दस्तावोज़ों को लेकर उनके खिलाफ़ न्याय विभाग की जांच में वह ‘पीड़ित’ हैं.

ट्रंप ने अपना भाषण ख़त्म करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक अभियान नहीं है. यह हमारे देश को बचाने की कोशिश है" (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट