अंतरराष्ट्रीय

जी 20 बैठक के बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हमला किया
15-Nov-2022 7:50 PM
जी 20 बैठक के बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हमला किया

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हमला किया है. शहर से धमाके की आवाज़ सुनी जा सकती है और धुआं निकलता देखा जा सकता है.

शुरुआती ख़बरों के मुताबिक पीचर्स्क इलाके में दो इमारतों को नुकसान हुआ है.

दुनिया के नेता इस समय जी 20 समिट के लिए इंडोनेशिया के बाली शहर में जुटे हुए हैं, जहां उन्होंने यूक्रेन पर हमले की निंदा की है.

एक हफ़्ते से ज़्यादा समय में ये इस तरह का पहला हमला है. इस दौरान रूस के सैनिक खेरसोन से वापस लौट रहे थे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट