अंतरराष्ट्रीय
ऋषि सुनक ने रूसी विदेश मंत्री के सामने की पुतिन की आलोचना
15-Nov-2022 1:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रिटेन, 15 नवंबर । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कार्यभार संभाले महज़ तीन हफ़्ते का वक्त हुआ है और वह पहली बार वैश्विक मंच पर अपने समकक्ष नेताओं से मिल रहे हैं.
इंडोनेशिया के शहर बाली में चल रहे जी20 सम्मेलन के पहले दिन अपनी बात रखते हुए उन्होंने पुतिन सरकार को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि "पुतिन प्रशासन ने घरेलू असंतोष को दबा दिया और केवल हिंसा के ज़रिए इसे (यूक्रेन युद्ध) वैधता का चोगा ओढ़ा दिया है. वैश्विक विरोध के स्वरों को वह (पुतिन) एक कोरस की तरह सुन रहे हैं.’’
सुनक ने सम्मेलन में मौजूद रूस के प्रतिनिधि,विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को सीधे संबोधित किया. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने एक वरिष्ठ रूसी मंत्री से इस तरह आमने-सामने अपनी बात कही है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे