अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क ने ट्विटर के यूज़र्स से क्यों मांगी माफ़ी
14-Nov-2022 11:33 AM
एलन मस्क ने ट्विटर के यूज़र्स से क्यों मांगी माफ़ी

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने रविवार को एक ट्वीट कर माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के ‘बेहद स्लो’ होने के कारण यूज़र्स से माफ़ी मांगी है.

एक ट्वीट में मस्क ने कहा, “मैं ट्विटर के कई देशों में बेहद स्लों चलने के कारण माफ़ी मांगता हूं.”

इसके बाद उन्होंने इसके स्लो होने के तकनीकी कारण का ज़िक्र किया.

इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर ढेर सारी फ़ेक प्रोफ़ाइलों से निपटने के लिए भी एक नया फ़ीचर लाने का वादा किया.

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि “ट्विटर संस्थाओं से जानकारी लेगा कि कौन कौन से ट्विटर अकाउंट उनसे जुड़े हुए हैं.“

बीते दिनों ट्विटर को अपना वैरिफ़िकेशन प्रोग्राम रोकना पड़ा क्योंकि कई पैरोडी और फ़ेक अकाउंट ने 8 डॉलर की फ़ीस भरकर अपना अकाउंट वैरिफाई करवा लिया था.

इसके बाद ट्विटर के इस प्लान की जमकर आलोचना होने लगी और इसे तत्काल प्रभाव से रोकना पड़ा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट