अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में खेरसोन की सड़कों पर जश्न, विदेश मंंत्री ने कहा- हम जंग जीत रहे हैं
12-Nov-2022 4:24 PM
यूक्रेन में खेरसोन की सड़कों पर जश्न, विदेश मंंत्री ने कहा- हम जंग जीत रहे हैं

यूक्रेन, 12 नवंबर । खेरसोन से रूसी सैनिकों के पीछे हटने के बाद वहां यूक्रेनी सैनिकों का ज़ोरशोर से स्वागत किया गया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग झंडों के साथ सड़कों पर उतरे और सैनिकों का स्वागत किया. कुछ लोग देशभक्ति गीत गाते भी देखे गए.

यूक्रेन के विदेश मंत्री डिमित्रो कुलेबा जो आसियान समिट के लिए कंबोडिया में हैं, उन्होंने कहा है कि खेरसोन से रूस का पीछे हटना दिखा रहा है कि वो इस जंग में हार जाएंगे.

उन्होंने कहा, “हम एक और जंग जीत गए हैं, हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि जंग की शुरुआत के बाद पहले हमने कीएव जीता, फिर उत्तर-पूर्व से रूस को पीछे हटने के लिए मजबूर किया, खारकीएव में जीत हासिल की और अब खेरसोन में उनकी हार हुई है.”

उन्होंने कहा, “हम जंग जीत रहे हैं लेकिन लड़ाई जारी रहेगी. यूक्रेन में आत्मविश्वास भरा हुआ है, हमारी सेना हमारे इलाकों को फिर से हासिल करेगी.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट