अंतरराष्ट्रीय

पैरोडी अकाउंट्स के लिए अब एलन मस्क ने बनाया नया नियम
11-Nov-2022 9:26 AM
पैरोडी अकाउंट्स के लिए अब एलन मस्क ने बनाया नया नियम

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पैरोडी अकाउंट्स को लेकर एक अहम जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट किया, ''ज़्यादा सटीक होते हुए, जो अकाउंट पेरोडी कर रहे हैं. असल में लोगों को बरगलाना ठीक नहीं है.''

मस्क ने कहा, ''पैरोडी में शामिल अकाउंट्स को अपने नाम के आगे पैरोडी लिखना होगा ना कि सिर्फ़ बायो में.''

पैरोडी अकाउंट्स वो होते हैं जो किसी और के अकाउंट की नकल के तौर पर बनाए जाते हैं. नाम में ही पैरोडी लिखे होने से लोगों को साफ़तौर पर पता चल सकेगा कि ये नकली अकाउंट है.

हाल ही में एलन मस्क के साथ खुद एक पैरोडी अकाउंट से जुड़ा मामला हुआ था.

उनके नाम के एक पैरोडी या कहें नकली अकाउंट से एक भोजपुरी गाने का ट्वीट किया गया था. इस अकाउंट पर एलन मस्क के नाम के आगे ब्लू टिक भी लगा था. हालांकि, उसके नीचे कोई और नाम लिखा था.

लेकिन, बाद में पता चला कि ये अकाउंट एलन मस्क का नहीं बल्कि कोइयान वूलफ़र्ड नाम के यूज़र का था. वह अमेरिकी नागरिक हैं और ऑस्ट्रेलिया की लाट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाते हैं.

तब भी एलन मस्क ने जानकारी दी थी कि अगर कोई यूज़र अपने हैंडल का नाम बदलता है तो वह अस्थाई रूप से वैरिफाई ब्लू टिक खो देगा. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट