अंतरराष्ट्रीय

मध्यावधि चुनाव से ठीक पहले बाइडन ने कहा- चुनाव जनमत संग्रह नहीं होते
08-Nov-2022 8:53 AM
मध्यावधि चुनाव से ठीक पहले बाइडन ने कहा- चुनाव जनमत संग्रह नहीं होते

अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार की आखिरी रैली कर रहे हैं.

सोमवार को जो बाइडन मैरीलैंड और डॉनल्ड ट्रंप ओहायो में रैली कर रहे हैं. मंगलवार को मध्यावधि चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी.

मैरीलैंड में ऐतिहासिक-ब्लैक यूनिवर्सिटी में जनता को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, "यह चुनाव एक जनमत संग्रह नहीं है, ये अमेरिका को लेकर दो विज़न के बीच का चुनाव है.”

बाइडन ने मैरीलैंड में लोगों को 6 जनवरी 2021 को "यूएस कैपिटल पर हमले" की याद दिलाते हुए कहा, "ये समझना बेहद आसान है कि आप अमेरिकी समर्थक और विद्रोह समर्थक दोनों नहीं हो सकते."

उन्होंने ज़िक्र किया कि इस चुनाव में 300 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने 2020 चुनाव में बाइडन की जीत को धोखा बताया था.

बाइडन ने कहा, “बैलेट लोकतंत्र है”

थोड़ी देर में डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के ओहायो में रैली करेंगे.

मध्यावधि चुनाव क्यों होते हैं

नवंबर 2020 में जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए. दो साल बाद, मध्यावधि चुनाव के लिए मंच तैयार है.

जैसा कि नाम से ज़ाहिर है, मध्यावधि चुनाव राष्ट्रपति के कार्यकाल के ठीक बीच में रखे जाते हैं. यानी राष्ट्रपति चुनाव के दो साल बाद और अगले चुनाव से दो साल पहले. माना जाता है कि इस चुनाव के नतीजे बताते हैं कि जनता को मौजूदा सरकार का कामकाज कैसा लग रहा है और देश का मूड किस ओर है.

इस चुनाव में हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों और सीनेट की 34 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. इसके अलावा, साथ हीराज्य भी अपने गवर्नर का चुनाव करेंगे.

मंगलवार को अमोरिका में मध्यावधि चुनाव होने हैं. नियमों के मुताबिक नवंबर के पहले मंगलवार को मध्यावधि चुनाव होता है लेकिन अगर मंगलवार पहली ही तारीख को है तो ऐसे में चुनाव महीने के दूसरे मंगलवार को होते है. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट