अंतरराष्ट्रीय

इसराइल में बिन्यामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, यार लापिड ने दी बधाई
04-Nov-2022 10:02 AM
इसराइल में बिन्यामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, यार लापिड ने दी बधाई

इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतान्याहू ने एक बार इसराइल के आम चुनावों में जीत हासिल की है. उनकी पार्टी ने 120 सीटों वाली इसराइली संसद में 64 सीटों पर जीत हासिल की है.

इसराइली चुनाव संस्था ने गुरुवार शाम इस चुनाव के नतीजे जारी किए हैं जिसके बाद मौजूदा प्रधानमंत्री यार लापिड ने उन्हें बधाई दी है.

यार लापिड वही शख़्स हैं जिन्होंने 14 महीने पहले नेतान्याहू को सत्ता से बाहर किया था. वह बीते 12 साल से इसराइली सत्ता पर काबिज़ थे.

नेतान्याहू अब एक बार फिर इसराइली सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं. और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए वह छठी बार इसराइली पीएम बनकर इतिहास रच देंगे. इसराइल के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ है.

नेतन्याहू की इस राजनीतिक सफलता में उनकी एक विशेष राजनीतिक छवि की अहम भूमिका है.

उन्हें एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जिसने इसराइल को मध्य पूर्व की ख़तरनाक ताकतों से सुरक्षित रखा है.

वो फ़लस्तीन क्षेत्र को लेकर बहुत सख़्त रहे हैं और शांति वार्ता से ज़्यादा कड़ी सुरक्षा को तवज्जो देते हैं. वो लंबे समय से ईरान से ख़तरे को लेकर चेतावनी देते रहे हैं. (bbc.com/hind)


अन्य पोस्ट