अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया, 1 नवबर । दक्षिण कोरिया के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि शनिवार को हैलोवीन समारोह में मची भगदड़ के दौरान उनकी आपातकालीन प्रतिक्रिया "अपर्याप्त" थी.
इस घटना के बाद पहली बार किसी अधिकारी ने इस बात को स्वीकार किया है कि इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए.
घटना की जवाबदेही की बढ़ती मांग के बीच पुलिस प्रमुख यून ही-क्यून ने कहा कि जो कुछ हुआ उस पर उन्हें "सार्वजनिक सुरक्षा के बारे में भारी ज़िम्मेदारी" महसूस हुई, उन्होंने घटना की पूरी जांच का आश्वासन दिया.
देश के गृह मंत्री ली सांग-मिन ने भी इस घटना के लिए माफ़ी मांगी.
शनिवार को हैलोवीन उत्सव के दौरान मची भगदड़ में 156 लोग मारे गए थे और 152 अन्य घायल हुए थे.
मरने वालों में ज़्यादातर युवा हैं, जिनकी उम्र 20 से 30 के साल के बीच है. चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रही थी.
कोविड से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद ये सोल में पहला हैलोवीन उत्सव था. (bbc.com/hindi)