अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति भारतीय आईटी कंपनी इंफ़ोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
अक्षता मूर्ति की इंफोसिस में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 72 करोड़ डॉलर है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक अक्षता मूर्ति के पास सितंबर 2022 तिमाही के अंत तक इंफोसिस कंपनी में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के 3 करोड़ 89 लाख 57 हजार 96 इक्विटी शेयर हैं.
इंफोसिस ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 31 मई को प्रति शेयर 16 रुपये फाइनल डिविडेंड दिया था. वहीं इस साल के लिए कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार इस महीने फर्म ने 16.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है.
दोनों डिवेडेंट मिलकर प्रति शेयर 32.5 रुपये होते हैं, यानी अक्षता मूर्ति के शेयर्स पर 126.61 करोड़ का डिविडेंड बनता है. साल 2022 में उन्होंने इंफोसिस से डिविडेंड के रूप में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
इस साल 31 मई को 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए ₹16 प्रति शेयर अंतिम लाभांश का भुगतान किया। चालू वर्ष के लिए, कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इस महीने फर्म ने ₹16.5 के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। दो लाभांशों का कुल योग ₹32.5 प्रति शेयर या अक्षता के लिए ₹126.61 करोड़ था। इसलिए, उसने 2022 में इंफोसिस से लाभांश आय में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
ऋषि सुनक जहां एक ब्रिटिश नागरिक हैं, वहीं उनकी पत्नी अक्षता एक भारतीय नागरिक हैं. अक्षता का नॉन डोमिसाइल स्टेट्स उन्हें ब्रिटेन में टैक्स जमा किए बिना विदेशों में 15 साल की अवधि तक पैसा कमाने की अनुमति देता है. इसे लेकर सुनक परिवार को कई मुश्किल सवालों का सामना भी करना पड़ा है.
अक्षता मूर्ति का जन्म कर्नाटक के हुबली में हुआ है. उन्होंने स्कूली शिक्षा बेंगलुरु में ली है. उन्होंने लॉस एंजिल्स से फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा किया है.
उन्होंने कुछ दिन डेलॉइट और यूनिलीवर में भी काम किया है, जिसके बाद वे स्टैनफोर्ड में एमबीए करने के लिए चली गईं जहां उनकी मुलाकात ऋषि सुनक से हुई. दोनों ने साल 2009 में शादी की.
सुनक दंपति के दो बच्चे हैं, एक का नाम कृष्णा है और दूसरे का अनुष्का. (bbc.com/hindi)