अंतरराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, औपचारिक रूप से ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बन गए हैं.
अपने टीवी भाषण में उन्होंने कहा कि नई सरकार बनाने के लिए उन्होंने किंग चार्ल्स III के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है.
ऋषि सनक की किंग चार्ल्स के साथ मुलाकात बकिंघम पैलेस के कमरा नंबर 1844 में हुई, जहां उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था. जल्द ही वे अपनी कैबिनेट तय करेंगे.
टीवी भाषण की अहम बातें
- इस समय हमारा देश एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, कोविड के बाद की मुश्किलें अभी भी बनी हुई हैं.
-बदलाव लाने के लिए लिज़ ट्रस की बेचैनी की प्रशंसा की, कहा कि उनसे कुछ गलतियां हुईं. इन गलतियों के पीछे इरादा बुरा नहीं था, लेकिन फिर भी हुईं.
- सुनक ने कहा कि उन्हें पुराने प्रधानमंत्रियों की कि गई कुछ गलतियों को ठीक करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है. वह काम अभी से शुरू होता है.
- वित्त मंत्री रहते हुए फरसो जैसी योजनाओं के जरिए लोगों और बिजनेस को बचाने के लिए वह सब कुछ किया जो किया जा सकता था.
- आज हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उन्हें भी मैं वैसे ही हल करूंगा. मैं अपने देश को शब्दों के साथ नहीं अपने काम के जरिए जोड़ने का काम करूंगा. मैं आपके लिए दिन-रात काम करूंगा.
- मैं आने वाली पीढ़ियों को कर्ज के साथ नहीं छोडूंगा कि हमें ये कहना पड़े कि भुगतान के लिए हम कमजोर थे.
- सुनक ने कहा कि उनकी सरकार में हर स्तर पर ईमानदारी, प्रोफेशनलिज्म और जवाबदेही होगी. विश्वास कमाया जाता है और मैं आपका विश्वास कमाने का काम करूंगा.
- अविश्वसनीय उपलब्धियों" के लिए बोरिस जॉनसन के हमेशा आभारी रहेंगे.
- 2019 में कंजरवेटिव पार्टी को जो जनादेश मिला है, वह किसी एक व्यक्ति की एकमात्र संपत्ति नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा जनादेश है जो हम सभी से जुड़ा हुआ है और हमें एकजुट करता है.
- उन्होंने एक मजबूत एनएचएस, बेहतर स्कूल, सुरक्षित सड़कें, सीमाओं पर नियंत्रण, पर्यावरण की रक्षा, सशस्त्र बलों का समर्थन करने और अमीर-गरीब के बीच के खाई को कम करने की प्रतिज्ञा ली. (bbc.com/hindi)