अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : सेंट लुइस में उच्च विद्यालय में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
25-Oct-2022 8:58 AM
अमेरिका : सेंट लुइस में उच्च विद्यालय में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत

सेंट लुइस (अमेरिका), 25 अक्टूबर । अमेरिका के सेंट लुइस शहर के एक उच्च विद्यालय में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त माइकल साक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना में एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में सुबह 9 बजे के बाद हुई गोलीबारी के बाद छात्रों ने दरवाजे को बंद कर लिया। इस दौरान कुछ छात्र कक्षा में कोने में छिप गए, जबकि कुछ खिड़कियों से कूदने और जान बचाने की कोशिश में इमारत से बाहर भागने के लिए मजबूर हुए।

विद्यालय ने ट्विटर पर बताया कि पुलिस ने हमलावर को तुरंत काबू में कर लिया। पुलिस विभाग के एक ट्वीट में बताया गया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया। बाद में पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में छह लोग घायल हुए हैं।

‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में लगभग 400 छात्र हैं। यह दृश्य कला, संगीत कला और प्रदर्शन कला की शिक्षा देने वाला विद्यालय है।(एपी)


अन्य पोस्ट