अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क का स्टारलिंक इंटरनेट यूक्रेन के लिए कितना ज़रूरी है
21-Oct-2022 8:41 PM
एलन मस्क का स्टारलिंक इंटरनेट यूक्रेन के लिए कितना ज़रूरी है

एलन मस्क ने कहा है कि यूक्रेन के लोग स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल करते रहें, ये वो सुनिश्चित करेंगे. हालांकि पहले उन्होंने फ़ंडिंग वापस लेने की बात कही थी.

सैटेलाइट आधारित ये इंटरनेट सिस्टम यूक्रेनी सेना और सरकार के लिए एक अहम उपकरण बन गया है.

स्टारलिंक क्या है और कैसे काम करता है?

स्टारलिंक सैटेलाइट के एक बड़े नेटवर्क की मदद से इंटरनेट सेवा देता है. ये उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो दूर दराज़ के इलाकों में रहते हैं और उन्हें तेज़ इंटरनेट की ज़रूरत होती है.

इन सैटेलाइट को निचली ऑर्बिट में रखा जाता है ताकि धरती से तेज़ी से कनेक्शन स्थापित हो सके और बेहतर स्पीड मिले. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट