अंतरराष्ट्रीय
ईरान, 17 अक्टूबर । ईरान की कुख्यात एविन जेल में आग लगने से मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर आठ हो गई है. ये जानकारी ईरान की न्यायपालिका ने एक बयान जारी कर दी है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात तेहरान की जेल में लगी आग में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.
पिछले एक महीने से ईरान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल सैकड़ों लोगों को एविन जेल में भेजा गया है. हालांकि यह अभी साफ़ नहीं है कि आग की घटना का प्रदर्शनकारियों से कुछ लेना-देना है.
न्यायपालिका ने अपने बयान में कहा कि कैदियों के बीच लड़ाई के बाद जेल की एक वर्कशॉप में आग लगी.
सरकारी टीवी के मुताबिक जेल में आग लगना, कैदियों की एक योजना का हिस्सा था, आग के सहारे कैदी जेल से भागना चाहते थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.
वहीं जेल के अंदर एक चश्मदीद ने बीबीसी फ़ारसी को बताया कि कैदियों ने आग नहीं लगाई है. (bbc.com/hindi)