अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन: मिसाइल हमलों में 14 की मौत, रूस ने कहा- ये तबाही का पहला एपिसोड है
11-Oct-2022 8:48 AM
यूक्रेन: मिसाइल हमलों में 14 की मौत, रूस ने कहा- ये तबाही का पहला एपिसोड है

यूक्रेन की राजधानी कीएव पर हुए रूस के मिसाइल हमलों की दुनिया के कई देशों ने निंदा की है.

अमेरिका ने कहा कि रूस ने असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, इनमें यूनिवर्सिटी और बच्चों के प्लेग्राउंड भी शामिल हैं. अमेरिका ने यूक्रेन को मदद जारी रखने का भरोसा दिया है.

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटारेस ने कहा कि इस हमले से वो ‘बेहद हैरान’ हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ये हमले शनिवार को क्राइमिया को रूस से जोड़ने वाले एक मात्र पुल पर हुए धमाके का जवाब हैं.

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने सोमवार को 83 मिसाइलें दागीं जिनमें से 43 को एयर डिफ़ेंस सिस्टम से निष्क्रिय कर दिया गया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘यूक्रेन को डरा नहीं सकते. इन सब चीज़ों से वो और एकजुट होगा.’’

''रूस ने किया युद्ध अपराध''

राजधानी कीएव के अलावा यूक्रेन के लवीव, खारकीएव, द्नीप्रो, ज़पोरिज्ज़िया पर भी रूस ने हमले किए. ये शहर पहले भी रूस के निशाने पर थे और बीते महीनों में यहां काफ़ी तबाही हुई.

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हुए इन हमलों में करीब 14 लोगों की मौत हुई है और कई लोग जख्मी हैं.

हमलों की वजह से कई शहरों में बिजली और पानी की सप्लाई बाधित हो गई है.

यूरोपियन यूनियन ने कहा कि रूस ने युद्ध अपराध किया है और उसने आतंक और क्रूरता दिखाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया के कई देशों के नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की. बाइडन ने इन हमलो को बेहद क्रूर बताया और कहा कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा और अडवांस एयर डिफ़ेंस सिस्टम उपलब्ध कराएगा.

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि ये हमले शनिवार को कर्च ब्रिज पर हुए धमाके का जवाब हैं और वो यूक्रेन पर ‘भीषण’ हमले का आदेश देने वाले थे. वहीं रूसी सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी हेड दमित्री मेतवेदेव ने कहा कि ‘‘ये महज हमले का पहला एपिसोड है. बाकी एपिसोड भी आएंगे.’’(bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट