अंतरराष्ट्रीय
Volodymyr Zelensky/Telegram
यूक्रेन, 10 अक्टूबर । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने हमलों में पूरे देश में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.
ज़ेलेंस्की ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि "वो दहशत और अराजकता फैलाना चाहते हैं, वे हमारी ऊर्जा प्रणाली को ध्वस्त करना चाहते हैं. वो निराश हैं,"
जेलेंस्की ने कहा, "रूस का दूसरा निशाना आम लोग हैं. वो चुन चुन कर ऐसी जगहों को निशाना बना रहे हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके."
जेलेंस्की ने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की है.
इससे पहले, रूस ने यूक्रेन की राजधानी में सुबह से कई हवाई हमले किए. कीएव के अलावा यूक्रेन के कई अन्य शहरों पर भी हमले हो रहे हैं.
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने बताया है कि रूस ने सुबह से अब तक 75 मिसाइलें दागी हैं.
जनरल वलेरी जालुज्नयी ने ट्वीट करके बताया कि 75 में से 41 मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम के जरिए निष्क्रिय कर दिया गया है.
लेकिन बीबीसी इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका है. (bbc.com/hindi)