अंतरराष्ट्रीय

आयरलैंड: गैस स्टेशन में विस्फोट के कारण अब तक सात लोगों की मौत
08-Oct-2022 7:35 PM
आयरलैंड: गैस स्टेशन में विस्फोट के कारण अब तक सात लोगों की मौत

लंदन, 8 अक्टूबर। उत्तर पश्चिमी आयरलैंड के एक गांव में गैस स्टेशन पर विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत होने की सूचना है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आपातकालीन कर्मियों ने देर रात तक पीड़ितों की तलाश में अभियान चलाया।

आयरलैंड की पुलिस ने शनिवार को बताया कि काउंटी डोनेगल के क्रिस्लो शहर के एपलग्रीन सर्विस स्टेशन में हुए विस्फोट के बाद रात भर में चार लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, इसके बाद तीन और लोगों की मौत की सूचना मिली। कम से कम आठ लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई लोग लापता हैं।

पुलिस बल, एन गार्डा सियोचाना के मुताबिक, “अन्य लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।”

आयरलैंड और पड़ोसी उत्तरी आयरलैंड के आपातकालीन कर्मी पुलिस के साथ “तलाश अभियान” में जुटे हैं।

विस्फोट के कारण गैस स्टेशन की इमारत ध्वस्त हो गई है। इसमें गांव का एक मुख्य दुकान और डाकघर मौजूद था। विस्फोट के कारण आसपास की अन्य इमारतों को भी क्षति पहुंची है। विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए पड़ताल जारी है।

आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने कहा कि यह “डोनेगल और पूरे देश के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक था”। (एपी)


अन्य पोस्ट