अंतरराष्ट्रीय

हांगकांग पांच लाख एयर टिकट देगा मुफ़्त
06-Oct-2022 3:58 PM
हांगकांग पांच लाख एयर टिकट देगा मुफ़्त

हांगकांग, 6 अक्टूबर ।  हांगकांग कोरोना के कारण बदहाल पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पांच लाख एयर टिकट मुफ़्त में देगा.

हांगकांग हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस से जुड़े कई नियमों को वापस ले चुका है.

हालांकि, प्रमुख एयरलाइंस अपनी उड़ानों को महामारी से पहले के स्तर पर वापस लाने की कोशिश कर रही हैं.

बुधवार को, ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक ने कहा कि वह यूक्रेन युद्ध से जुड़ी वजहों के कारण हांगकांग में परिचालन बंद कर देगी.

हांगकांग पर्यटन बोर्ड के कार्यकारी निदेशक डेन चेंग ने कहा, "हवाईअड्डा प्राधिकरण एयरलाइन कंपनियों के साथ व्यवस्था को अंतिम रूप देगा. जब सरकार यात्रियों के लिए सभी कोविड -19 प्रतिबंधों को हटा देगी, तो हम मुफ़्त हवाई टिकट के लिए प्रचार अभियान शुरू करेंगे.

चेंग ने कहा कि ये मुफ़्त टिकट वो हैं जिन्हें महामारी के दौरान हांगकांग एयरलाइंस का समर्थन करने के लिए खरीदा गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट