अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में रूसी कब्ज़े वाले ज़पोरज़िया में मिसाइल हमले के बाद धमाके
06-Oct-2022 2:28 PM
यूक्रेन में रूसी कब्ज़े वाले ज़पोरज़िया में मिसाइल हमले के बाद धमाके

-पॉल एडम्स
यूक्रेन,  6 अक्टूबर । यूक्रेन के रूसी कब्ज़े वाले क्षेत्र ज़पोरज़िया में मिसाइल हमले के बाद धमाकों की आवाज़ें सुनाई दी हैं.

शहर के बीचों-बीच कई जगहों से धुआं उठते देखा जा सकता है.

ज़पोरज़िया में यूक्रेन का एक महत्वपूर्ण परमाणु संयत्र स्थित है जो युद्ध से पहले यूक्रेन की बिजली आपूर्ति में अहम भूमिका निभा रहा था.

लेकिन रूस ने जनमत संग्रह के बाद इस इलाके को रूस में मिला लिया है.

इससे जुड़े ज़रूरी दस्तावेज़ों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्ताक्षर कर दिए हैं.

हालांकि, पश्चिमी देश इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. और रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस पाने के लिए दोनों पक्षों के बीच जंग जारी है.

ज़पोरजिया के गवर्नर ने टेलीग्राम पर संदेश जारी करके स्थानीय लोगों से बंकरों में बने रहने की अपील की है.

इससे पहले ओलेक्स्ड्र स्तारुख ने आशंका जताई थी कि रात में हुए हमले, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हुई थी, के बाद और हमले भी हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट