अंतरराष्ट्रीय

चीन में बस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत, 20 घायल
18-Sep-2022 8:13 PM
चीन में बस दुर्घटना में 27 लोगों की मौत, 20 घायल

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 18 सितंबर। दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत में रविवार को एक राजमार्ग पर एक बस के पलट जाने से उसमें सवार 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने काउंटी के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना संदू शुई स्वायत्त काउंटी में हुई, जो गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में है।

पुलिस के मुताबिक बस में कुल 47 लोग सवार थे और घायलों का इलाज जारी है। आपातकालीन सुविधाएं मुहैया कराने वाले विभागों की टीमों को घटनास्थल की ओर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

चीन में यातायात संबंधी नियमों का अक्सर उल्लंघन किया जाता है या उन्हें लागू नहीं किया जाता, जिसके कारण बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन के कारण होती हैं।(भाषा)


अन्य पोस्ट