अंतरराष्ट्रीय

ताइवान में 6.5 तीव्रता का भूकंप, 47 झटके आए, कोई हताहत नहीं
18-Sep-2022 12:55 PM
ताइवान में 6.5 तीव्रता का भूकंप, 47 झटके आए, कोई हताहत नहीं

ताइपे, 18 सितंबर | ताइवान के पूर्वी काउंटी ताइतुंग में शनिवार रात 9:41 बजे 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। उसके बाद से रविवार सुबह तक में 47 झटके महसूस किए गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। द्वीप की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। झटके के कारण कुछ दुर्घटनाएं हुईं, जैसे दीवार गिरना, बिजली गुल होना, पानी के पाइप फटना और सेल ढह जाना आदि।

 

प्रभावित रेलवे सेक्शन ने सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर आपदा की खबर नहीं है।

मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि 6.5-तीव्रता का भूकंप पिछले 49 वर्षो में उपरिकेंद्र क्षेत्र में होने वाला सबसे मजबूत भूकंप है, जो भूमि पर उथली गहराई पर था और इस प्रकार पूरे द्वीप में महसूस किया गया था।

चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर के अनुसार, भूकंप के केंद्र की निगरानी 23.05 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 121.21 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर की गई। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट