अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने सेना प्रमुख की नियुक्ति पर उठाए सवाल, क्या बोले रक्षा मंत्री?
13-Sep-2022 5:59 PM
इमरान ख़ान ने सेना प्रमुख की नियुक्ति पर उठाए सवाल, क्या बोले रक्षा मंत्री?

 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि सेना प्रमुख की नियुक्ति एक सुनियोजित योजना के तहत होती है और इमरान ख़ान इसे विवादित बनाना चाहते हैं.

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे.

जियो न्यूज़ से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना प्रमुख की नियुक्ति के बारे में अभी बात करना जल्दबाज़ी होगी क्योंकि मौजूदा सेना प्रमुख का कार्यकाल ढाई महीने बचा है.

उन्होंने कहा, ‘‘इस समय इसके बारे में बात करना देशहित में नहीं है और रक्षा की गारंटी देने वाले संगठन के मुखिया को राजनीति में घसीटना ठीक नहीं है.’’

ख्वाजा आसिफ़ ने कहा, ‘‘मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि राजनीतिक लड़ाई में सेना प्रमुख की नियुक्ति को मुद्दा न बनाएं.’’

उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान उनकी सरकार की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं.

इसके पहले समा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जो इमरान ख़ान पहले सेना की तारीफ़ करते नहीं थकते थे, सत्ता जाने के बाद सेना उन्हें बुरी लगने लगी. इससे इमरान ख़ान का मानसिक और राजनीतिक पिछड़ापन दिखता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट