अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की पत्नी युद्ध के बीच अचानक अमेरिका क्यों पहुंचीं
20-Jul-2022 8:29 AM
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की पत्नी युद्ध के बीच अचानक अमेरिका क्यों पहुंचीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का उच्च स्तरीय बैठकों और कांग्रेस को संबोधित करने के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं.

चार महीने पहले खुद वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को वर्चुअली संबोधित किया था.

व्हाइट हाउस के मुताबिक ओलेना ज़ेलेंस्का ने सोमवार को विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से और मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की. इससे पहले बाइडन ने मई में यूक्रेन की यात्रा की थी.

ओलेना आज कैपिटल हिल में सांसदों को भी संबोधित करने वाली हैं. उनके पास यूक्रेन की सरकार में कोई आधिकारिक विभाग नहीं है लेकिन यूक्रेन में रूस के युद्ध को करीब पांच महीने हो गए हैं.

ऐसे में यूक्रेन अमेरिका से अधिक सैन्य सहायता और राजनीतिक समर्थन चाहता है.

कांग्रेस ने यूक्रेन को लगभग 40 अरब डॉलर की सहायता को पहले ही मंजूरी दे दी है जो सितंबर के आखिर तक पूरी तरह से दे दी जाएगी.

ओलेना ज़ेलेंस्का ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट की प्रमुख सामंथा पावर से भी मुलाकात की. एजेंसी ने यूक्रेन की सरकार का समर्थन करने और मानवीय ज़रूरतों के लिए अरबों डॉलर दिए हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट