अंतरराष्ट्रीय

रूस का दावा: यूक्रेन से विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए किए हर संभव उपाय, लेकिन...
06-Mar-2022 11:30 AM
रूस का दावा: यूक्रेन से विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए किए हर संभव उपाय, लेकिन...

@RusEmbIndia


रूस के कहा है कि वो यूक्रेन में फंसे आम लोगों और भारत के नागरिकों को निकालने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है, लेकिन यूक्रेन उसकी कोशिशों को रोक रहा है.

रूस के नेशनल सेंटर फॉर स्टेट डिफेंस कंट्रोल के प्रमुख कर्नल जनरल मिख़ाइल मिज़िंत्सेव ने कहा है कि वोल्नोवांख़ाऔर मारियुपोल में रोज़ मानवीय कॉरिडोर खोले जा रहे हैं लेकिन यूक्रेन की सेना लोगों को वहां से निकलने से रोक रही है.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मानवीय स्थिति तेज़ी से बिगड़ रही है और भयानक रूप ले रही है. वहीं, रूस यूक्रेन के लोगों के लिए मौजूदा स्थिति को स्थिर करने के लिए हर संभव उपाय कर रहा है. वह अपनी मानवीय ज़िम्मेदारियां पूरी कर रहा है और करता रहेगा.

वहीं, इसेसे पहले यूक्रेन ने रूस पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि युद्ध के दसवें दिन यानी शनिवार को अस्थायी संघर्ष विराम लागू तो किया गया लेकिन रूसी सेना ने आधे घंटे से कम वक़्त के लिए हमले रोके जिससे यहां से हज़ारों लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया बाधित हुई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों और लोगों को बाहर निकालने के लिए तैयार की गई बसों पर हमले किए गए हैं. लेकिन, रूस इस बात से इनकार कर रहा है और यूक्रेन पर फंसे हुए लोगों को इलाक़े से ना निकलने देने का आरोप लगा रहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट