अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान नेता सिराजुद्दीन हक़्क़ानी पहली बार आए सामने
06-Mar-2022 11:23 AM
अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान नेता सिराजुद्दीन हक़्क़ानी पहली बार आए सामने

इकबाल अहमद

अफ़ग़ानिस्तान के अंतरिम गृहमंत्री और तालिबान के वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक़्क़ानी पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं.

अख़बार डॉन के अनुसार हक़्क़ानी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए और उनकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं. हाल तक वो अमेरिका की तरफ़ से जारी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल थे.

हक़्कानी शनिवार को काबुल में अफ़ग़ान पुलिस अधिकारियों के पासिंग आउट परेड में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम को अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय टीवी चैनल पर भी लाइव प्रसारित किया गया था.

कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद तालिबान ने ख़ुद इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए सिराजुद्दीन हक़्क़ानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है.

इस दौरान पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "आपकी संतुष्टि और आपको आश्वस्त करने के लिए मैं मीडिया और अवाम के सामने आया हूं."

अब तक सिराजुद्दीन हक़्क़ानी की सिर्फ़ एक ही तस्वीर सामने आई थी जिसमें उनका चेहरा बहुत ही धुंधला दिखता है.

पिछले साल अगस्त में तालिबान के काबुल में दाख़िल होने के बाद वो तालिबान के वरिष्ठ अधिकारियों और विदेशी मेहमानों से लगातार मिलते रहे लेकिन उन मुलाक़ातों की कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं की जाती थी.

एक बार वो एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए भी देखे गए लेकिन उसमें भी उनका चेहरा नहीं दिखाया गया था.

सिराजुद्दीन हक़्क़ानी आज भी अमेरिका के एफ़बीआई के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में हैं और उनके बारे में ख़बर देने वाले को एक करोड़ डॉलर इनाम देने की घोषणा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट