अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन संकट: जब रूस के टैंक ने चलती कार को कुचला
27-Feb-2022 7:40 PM
रूस-यूक्रेन संकट: जब रूस के टैंक ने चलती कार को कुचला

यूक्रेन की राजधानी कीएव में अब रूस के सैनिक और टैंक पहुंच गए है.

इस बीच राजधानी कीएव से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रूसी टैंक एक कार को कुचलता दिख रहा है. आप भी देखें.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के मुताबिक यूक्रेन छोड़कर जाने वाले लोगों की कुल संख्या 368000 के पार पहुंच गई है.

इनमें से150,000 से अधिक लोगों ने संघर्ष शुरू होने के बाद पोलैंड में शरण ली है. जबकि 43000 से अधिक लोग बीते तीन दिनों में यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे हैं.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और मानवीय सहयोगियों ने ‘मौजूदा हालात को देखते हुए’ अपने ऑपरेशन स्थगित कर दिए हैं.

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र और इसके सहयोगी यूक्रेन में बने रहेंगे और हालात बेहतर होने पर अपना काम फिर शुरू करेंगे.


अन्य पोस्ट