अंतरराष्ट्रीय

दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बना दुबुई का आकर्षण
13-Jul-2021 12:46 PM
दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल बना दुबुई का आकर्षण

अपने कई रिकॉर्डों के बीच दुनिया के सबसे ऊंचे टावर के साथ दुबई में अब दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल भी बन गया है. यह स्विमिंग पूल दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है.

   (dw.com)

संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी राज्यों के सबसे बड़े शहर ने अब धरती पर सबसे गहरा स्विमिंग पूल तैयार किया है. इसका नाम डीप डाइव दुबई रखा गया है. यहां गोताखोरी के शौकीनों के लिए 60 मीटर की गहराई तक जाने का मौका है. यह न केवल एक स्विमिंग पूल है बल्कि गोताखोरी के शौकीनों के लिए स्वर्ग भी है.

डीप डाइव दुबई का उद्घाटन 7 जुलाई को हुआ था, लेकिन शुरुआत में केवल आधिकारिक निमंत्रण वाले लोग ही यात्रा कर सकते हैं.

सबसे गहरा स्विमिंग पूल
एएफपी न्यूज एजेंसी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से इस बात की पुष्टि मिली है कि दुबई का यह स्विमिंग पूल 60 मीटर यानी करीब 200 फीट गहरा है. यह किसी भी अन्य पूल से 15 मीटर गहरा है. इसका मतलब है कि गोताखोरी के शौकीन इस पूल में बहुत गहराई तक जा सकते हैं.

दुबई के इस स्विमिंग पूल में 1.46 करोड़ लीटर पानी है. इसका ताजा पानी ओलंपिक आकार के छह स्विमिंग पूल में डाले जाने वाले पानी जितना बराबर है. इसका परिवेश, संगीत और रंग-बिरंगी लाइटें इसे और भी आकर्षक बनाती हैं.

सतह पर गोताखोर टेबल फुटबॉल और इसके अंदर अन्य खेल खेल सकते हैं या फिर इसके रास्तों में वनस्पतियां का आनंद ले सकते हैं. पूल में मनोरंजन के साथ-साथ गोताखोरों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए 50 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं.

मजे के लिए खर्च करने होंगे कितने पैसे?   
एक घंटे के लिए स्विमिंग पूल में गोता लगाने वालों को टिकट के लिए 10 हजार रुपये से थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ेगा और अगर वे गहरा गोता लगाना चाहते हैं तो टिकट की कीमत 30 हजार से ज्यादा होगी. इसे जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

डीप डाइव दुबई के निदेशक जैरड जब्लोन्सकी बताते हैं कि इस पूल का आकार सीप की तरह है. स्विमिंग पूल यूएई की 'पर्ल डाइविंग परंपरा' को समर्पित है.

इससे पहले दुबई बुर्ज खलीफा बनाकर दुनिया को अंचभित कर चुका है. बुर्ज खलीफा 828 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है और यह 160 मंजिला इमारत है. अन्य अनूठी विशेषताओं के अलावा, इस इमारत में दुनिया की सबसे लंबी लिफ्ट भी है.

एए/वीके (एएफपी)
 


अन्य पोस्ट