अंतरराष्ट्रीय
तेहरान की तेल रिफाइनरी में लगी आग
03-Jun-2021 4:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेहरान, 3 जून | तेहरान में शाहिद टोंडगुयान तेल रिफाइनरी में भीषण आग लग गई है। ये जानकारी स्थानीय मीडिया के हवाले से मिली है।
तेहरान संकट प्रबंधन टीम के प्रबंध निदेशक मसूर दरजाती ने बुधवार रात स्टेट टीवी को बताया, "तेहरान रिफाइनरी में तरल गैस संचारण लाइनों में से एक क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन जाहिर तौर पर कोई गंभीर खतरा नहीं है।"
दाराजती ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को इलाके में भेजा गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान के आपातकालीन केंद्र ने घोषणा की कि अब तक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
इस बीच, शाहिद टोंडगुयान ऑयल रिफाइनरी के जनसंपर्क ने तोड़फोड़ अधिनियम की संभावना को खारिज कर दिया।
स्थानीय मीडिया ने आग से घने धुएं की तस्वीरें प्रकाशित कीं जो शहर के अन्य हिस्सों से दिखाई दे रही थीं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


