गरियाबंद

शालेय शिक्षक संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
29-Jul-2021 6:16 PM
शालेय शिक्षक संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 29 जुलाई।
शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र दुबे एवं संघ के सभी पदाधिकारियों के प्रदेशव्यापी आव्हान से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्षों द्वारा सभी शिक्षक संवर्ग के 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन   मुख्यमंत्री के नाम 28 जुलाई को गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर एवं जिला शिक्षा अधिकारी  करमन खटकर को सौंपा गया। 

इसके पहले श्रावण मास पर यह ज्ञापन  सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को, सर्व के कल्याण व सभी मांगों को पूरा करने की प्रार्थना सहित सादर समर्पित किया गया। 
इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ कि प्रांतीय महामंत्री विवेक शर्मा, संघ के जिलाध्यक्ष  प्रदीप कुमार पांडे ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष विकाश शुक्ला ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद चंद्राकार व्याख्याता योगेश ठाकुर एवं संघ के कई पधाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे। 

इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री  विवेक शर्मा द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश भर में वर्चुअल बैठक व वर्चुअल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री से लंबित 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता सहित कुल 14 मांगों को पूरा करने संबंधित ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट