गरियाबंद

बिना परीक्षा लिए कैदी को प्रमाण पत्र, अभाविप ने निकाली रैली
26-Jul-2021 7:39 PM
 बिना परीक्षा लिए कैदी को प्रमाण पत्र, अभाविप ने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 जुलाई। आज अभाविप  द्वारा आईएसबीएम विश्वविद्यालय पर प्रतिबंध लगा कार्रवाई करने की मांग को लेेकर रैली निकाल कर  कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

ज्ञात हो कि उम्र कैदी को आईएसबीएम विश्वविद्यालय द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के एवं बिना परीक्षा लिए डीसीए का प्रमाण पत्र दिए जाने पर उक्त विश्वविद्यालय पर कार्रवाई करने  के लिए पूर्व में एसडीएम को आवेदन सौंपा गया था,  कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी।

अखिल भेारतीय विद्यार्थी परिषद्, जिला इकाई ने बताया कि जिले के निजी आईएसबीएम विश्वविद्यालय में अलग-अलग क्षेत्र से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उक्त विश्वविद्यालय द्वारा बलराम साहू जो की 9958/96 सिवनी खुर्द थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का निवासी है, जो 29 जनवरी 2004 से उम्रकैद का कैदी है, जिसे विवि द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के एवं बिना परीक्षा लिए 29 अगस्त 2018 को डीसीए (डिप्लोमा ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है। जिसके विरोध में आज पांचों ब्लॉक से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्,  जिला छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और अपर कलेक्टर को उक्त विश्वविद्यालय को प्रतिबंध करते हुए कार्रवाई करने की मांंग को ले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, जिला गरियाबन्द द्वारा ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्रमुख रूप से संयोजक अनंत  सोनी, विभाग छात्र प्रमुख खुशबू चंद्राकर, विभाग संयोजक वेद प्रकाश साहू,  विभाग संगठन मंत्री चंदराम साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम वर्मा, दीपक सिन्हा गरियाबंद नगर मंत्री शैलेंद्र देवांगन राजिम नगर मंत्री डीकास देवांगन भिषेक पांडे भूपेंद्र सिन्हा क्षितिज तिवारी रंजन खिलेश सिन्हा अंशु झा जयप्रकाश कुटारे एकलव्य शर्मा यस कहार गौरव घाटगे राजा दुबे मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट