गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 26 जुलाई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शुभ सवेरा बिहान क्लस्टर श्यामनगर में बिहान समूह की बहनों ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। बिहान महिला समूह की बहनों ने स्वागत ताली व फूल ताली से मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री साहू ने कहा कि सनातन धर्म के साथ-साथ संसार के सभी धर्मों में पथ प्रदर्शन करने वाले गुरु को सदैव पूज्यनीय माना गया है। गुरु वह है जो हमें अंधकार रूपी भटकन से निकाल कर प्रकाश रूपी समाधान में ले जाता है और शंकाओं को समाप्त करता है। इसी बात से हम गुरु का महत्व समझ सकते हैं वह व्यक्ति हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होगा जो हमें, अभिशंकाओं को खत्म कर सफलता का सूत्र बताते हैं। ऐसे व्यक्ति के प्रति हमारे मन में सहज रूप से ही आदर भाव प्रकट हो जाता है और हम उनके आभारी हो जाते हैं। इसीलिए प्राचीनकाल से ही भारतीय संस्कृति में गुरु के स्थान को सर्वोच्च माना गया है।
उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बिहान कलस्टर का आभार माना और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया साथ ही क्लस्टर के तीन गाँवों के लिए ग्राम संगठन भवन निर्माण के लिए घोषणा भी किए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष भारती साहू, क्लस्टर कोषाध्यक्ष धानबाई साहू, क्लस्टर सचिव यशोदा देवांगन, क्लस्टर लेखापाल भारती साहू, ब्लॉक से बीपीएम सुप्रिया बाड़ा, यंग प्रोफेशनर पिलेश्वर राजपूत, नीरज ठाकुर, मनेंद्र कुटारे, क्षेत्रीय समन्वयक तेजस्वी सिन्हा, पीआरपी खेलावन साहू सहित समस्त कैडर एफएलसीआरपी, बीआरसी, सक्रिय महिला, बैंक सखी, डायमंड साहू, कोमल साहू, ललित साहू सहित बिहान के महिलाएं उपस्थित थी।