गरियाबंद

बाइक से गांजा तस्करी, एक बंदी
22-Jul-2021 7:25 PM
 बाइक से गांजा तस्करी, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर/गरियाबन्द, 22 जुलाई। मैनपुर थाना अंतर्गत बाइक से 12 किलो गांजा तस्करी करते हुए नवरंगपुर ओडिशा के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक में अवैध रूप से गांजा रखकर झरियाबाहरा की ओर जा रहा है। जिस पर  उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस फुलझर घाटी पहुंचकर नाकाबंदी कर उक्त बाइक क्रमांक सीजी 05 आर 2446 के आने पर बाइक चालक को रुकवाकर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम भोजलाल डोगरे (27)कोलिहापदर थाना रायघर जिला नवरंगपुर ओडिशा बताया। उसने बाइक में एक प्लास्टिक थैला में प्लास्टिक टेप से लपेटे हुये दो अलग अलग पैकेट से लिपटा हुआ गांजा रखा हुआ था, वैध कागजात  नहीं मिलने पर 12 किलो  गांजा के साथ मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।


अन्य पोस्ट