गरियाबंद

एकलव्य आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में 264 शामिल
16-Jul-2021 10:11 PM
एकलव्य आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में 264 शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जुलाई।
जिला अंतर्गत संचालित विभागीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गरियाबंद एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैनपुर में  6वीं में प्रवेश के लिए शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद में चयन परीक्षा में  विकासखण्ड गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, देवभोग एवं मैनपुर से  320 पात्र विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें से 264 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। 

परीक्षा का संचालन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास  एल.आर.कुर्रे के मार्गदर्शन एवं  परीक्षा के दौरान शासन द्वारा निर्धारित कोरोना (कोविड-19) गाईडलाईन का पालन करते हुए परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के सभी कक्षों का सेनेटाईजेशन किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते बैठक व्यवस्था किया गया था। विद्यार्थियों को कक्ष में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज तथा थर्मल स्केनिंग किया गया, साथ ही जिन विद्याथियों के पास मास्क उपलब्ध नहीं था उन्हे विभाग की ओर से नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराया गया।
 परीक्षा के संचालन एवं शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर परीक्षा समापन तक उपस्थित रही। 

उक्त परीक्षा के सफल संचालन में डॉ. ए.आर.सी.जेम्स. प्राचार्य, शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद, सी.एल.तारक. (केन्द्राध्यक्ष) सहायक प्राध्यापक, शासकीय वीर सुरेन्द्रसाय महाविद्यालय गरियाबंद, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट