गरियाबंद

फिंगेश्वर में गौठान बनाने राशि स्वीकृति की मांग
15-Jul-2021 6:57 PM
फिंगेश्वर में गौठान बनाने राशि स्वीकृति की मांग

प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री डहरिया से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 जुलाई।
फिंगेश्वर नगर पंचायत में गौठान निर्माण के लिए भूमि आबंटित प्रीमियम की राशि निकाय के ब्याज मद से भुगतान की स्वीकृति की मॉग लेकर प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की। 

उक्त प्रतिनिधि मंडल के साथ गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश तिवारी भी राजिम विधायक अमितेश शुक्ल से लिखित अनुशंसित पत्र के साथ छग नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया से मुलाकात की।

मंत्री श्री डहरिया ने नगर पंचायत फिंगेश्वर की उक्त मांग को त्वरित स्वीकृति हेतु निर्देशित किया। प्रतिनिधि मंडल में एल्डरमेन ओमप्रकाश बंछोर, डोंगर सिंह मरकाम, नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष कमलेश यदु, विधायक प्रतिनिधि द्वय करीम खान, रामकृष्ण तिवारी, कॉंग्रेस पार्षद सुनीता श्रीवास, बेनी प्रसाद, ठाकुर राम साहू आदि उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट