गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 जनवरी। भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर जिला के जिलाध्यक्ष अयाज रजा ने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की।
इस दौरान अयाज रजा ने मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने अयाज रजा को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए निरंतर जनसेवा में लगे रहने का आशीर्वाद दिया। बैठक में क्षेत्र के विकास, बुनियादी सुविधाओं और जनहित से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, अशोक बजाज, किशोर देवांगन, नत्थू साहू, अंकित ठाकुर, ईश्वरी देवांगन, राजू साहू, प्रतीक साहनी, दीपक निषाद, संतोष यादव, अजहर रजा, भारत सोनकर, राजा साहू सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


