गरियाबंद

गणतंत्र दिवस पर श्री सुदर्शन जन सेवा समिति ने किया सेवा भाव का सम्मान
28-Jan-2026 3:05 PM
गणतंत्र दिवस पर श्री सुदर्शन जन सेवा समिति ने किया सेवा भाव का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 28 जनवरी। श्री सुदर्शन जन सेवा समिति गरियाबंद द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव डिगेश्वर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति विगत कई वर्षों से निरंतर जनसेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्याऊ घर का संचालन किया जाता है, जिससे राहगीरों एवं आम नागरिकों को शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने बताया कि इस पुनीत सेवा कार्य में स्थानीय निवासी रोमन ध्रुव का निस्वार्थ एवं सराहनीय योगदान निरंतर बना हुआ है। उनके इस सेवा भाव को सम्मान देते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति द्वारा उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों एवं नागरिकों ने रोमन ध्रुव के योगदान की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समिति ने भविष्य में भी जनहित एवं समाजसेवा के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट