गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 जनवरी। नगर के पं.ऋषिदास वैष्णव भवन में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के समस्त समाज की महिलाओं को सादर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुवात मां लक्ष्मी,सरस्वती एवं भारत मां की पूजा अर्चना से आरम्भ की गई। कार्यक्रम को अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक रूप में गीत-संगीत,नृत्य तथा खेल-कूद के माध्यम से संपन्न किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ग्रीन आर्मी की बहनों द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू का हल्दी-कुमकुम से पारंपरिक स्वागत-सत्कार किया गया। पूरे कार्यक्रम का वातावरण हर्षोल्लास, सौहार्द और आपसी भाईचारे से परिपूर्ण रहा।कार्यक्रम में नगर के विभिन्न समाजों की प्रमुख महिलाओं ने सहभागिता की तथा आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। सुंदर एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए नगर की समस्त महिलाओं ने नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू को साधुवाद दिया।और भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आग्रह किया।
इस अवसर पर सभी समाज की महिलाओं ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि हम सभी मिलकर एक नए, सशक्त और सुंदर नवापारा नगर की छवि का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने कहा कि हल्दी कुमकुम एक पर्व की तरह है। जहां हम मां लक्ष्मी, सरस्वती से अखंड सौभाग्य का वर मांगते है। यह पर्व सांस्कृतिक एवं धार्मिक आस्था का प्रतीक है। उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं ने हृदय से आभार व्यक्त कर उपहार भेंट की। कार्यक्रम में प्रदेश महिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य योगिता सिन्हा, तनु मिश्रा,पार्षद पूजा कंसारी, लुमेश्वरी साहू,निर्मला साहू,ग्रीन आर्मी अध्यक्ष रेणुका तिवारी,डिलन कावले, पद्मिनी सोनी,लता टांडे,ऋतु वर्मा, कुसुम सोनी,अनीता देवांगन,लक्ष्मी तिवारी,सीमा शर्मा,किरण राव,अंजू अग्रवाल,दिव्या अग्रवाल,कविता साहू की विशेष सहभागिता रही।


