गरियाबंद
बारुला में मानस गान
23-Jan-2026 5:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 23 जनवरी। गरियाबंद जिले के ग्राम बारुला में इन दिनों धार्मिक आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। गाँव में आयोजित मानस गान में बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
रामचरितमानस की चौपाइयों और दोहों के सुमधुर गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन को और भी खास बना रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक संस्कार मजबूत होते हैं, बल्कि आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता भी बढ़ती है। रामचरित मानस गान के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्राम बारुला में चल रहा यह आयोजन क्षेत्र में भक्ति, संस्कृति और परंपरा का सुंदर उदाहरण बन रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


