गरियाबंद

चंपारण में रासेयो के जरिए 211 पशुओं का उपचार
22-Jan-2026 3:43 PM
चंपारण में रासेयो के जरिए  211 पशुओं का उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 22 जनवरी। समीपस्थ ग्राम चम्पारण में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की राष्र्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 211 पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया। जिसमें कृमि नाशक दवा 86, प्रारंभिक उपचार 115 बांझपन 6 बधियाकरण 11, औषधि वितरण 55, अन्य 71, एकटंगिया और गलाघोटू जैसे बीमारी का लक्षण देखते ही उनका उपचार किया।

शिविर में डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. पूर्णिमा सेन, कुंदन बंजारे सहित 10 सदस्यीय पशुधन विकास विभाग, तमासिवनी, अभनपुर की टीम उपस्थिति रही। शिविर में अनिल कुमार साहनी सरपंच, दुष्यन्त साहू उप सरपंच,एवं समस्त ग्राम वासी एवं शिविर संचालक डॉ.श्यामा शांडिल्य एवं डॉ.आर.के.रजक जिला संगठक रायपुर, ग्रामीण सहित शिविरार्थी महात्मा गांधी ग्रुप के नवदीप समूह नायक,योगराज , कौशल,राम सोनकर, विकास, जगमोहन, पोषण का विशेष योगदान रहा।

खाटूश्यामजी जो चम्पारण छत्तीसगढ़ में अवतरित हो रहे भूमि पूजन में सम्मिलित हुऐ परियोजना कार्य के अन्तर्गत तुषार यादव,माधुरी देवांगन परियोजना प्रभारी के नेतृत्व के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,  हैंडपंप एवं बस्ती के नाली की सफाई किया गया।

सोख्ता गड्ढों का निर्माण,जल स्रोत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बौद्धिक परिचर्चा में उन्नत भारत में पंचायतों की भूमिका पर प्रो . महेंद्रनाथ द्विवेदी तथा नशा उन्मूलन में समाज एवं युवाओं का योगदान पर गोपाल राज्यपाल पुरुस्कृत,रूपेंद्र साहू पूर्व प्राचार्य तथा स्वयंसेवको के द्वारा ग्राम संपर्क में अनेकों समस्याओं से कार्यक्रम आधिकारी को अवगत कराया एवं रात्रि कालीन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा यादगार संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी प्रतिदिन 2000 से अधिक भीड़ इक_ा हो रही है।


अन्य पोस्ट