गरियाबंद

नितिन नबीन के नेतृत्व में भाजपा और अधिक मजबूत होगी - बजाज
21-Jan-2026 4:05 PM
नितिन नबीन के नेतृत्व में भाजपा और अधिक मजबूत होगी - बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 21 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि श्री नबीन के निर्वाचन से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जहां किसी भी कार्यकर्ता को साधारण से असाधारण बनने का अवसर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव विधिवत एवं लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुआ है। श्री बजाज ने कहा कि नितिन नबीन एक कर्मठ एवं जुझारू नेता है तथा उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।


अन्य पोस्ट