गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 जनवरी। नगर में हाल में हुई चोरी की घटना एवं व्यापारी संघ के बैठक में थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल की कमी की बात को तत्काल संज्ञान में लेकर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू में पुलिस अधीक्षक रायपुर से नवापारा नगर में पुलिस बल बढ़ाए जाने का मांग पत्र सौंपा।
आवेदन के माध्यम से नपाध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि नवापारा क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक शहर है। आसपास गांव के सैकड़ों लोग व्यापार के लिए रोज नवापारा शहर आते है। शहर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त बल का अभाव है। शहर में आए दिन चोरी की छोटी बड़ी घटना होती रहती है। जिससे लोगों में भय बढ़ गया है। नवापारा नगर में पर्याप्त पुलिस बल की मांग लिए नपा अध्यक्ष ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा।
शहर के ह्रदयस्थल दीनदयाल उपाध्याय चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने यातायात पुलिस की तैनाती की मांग को लेकर आवेदन के माध्यम से नपा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि नवापारा नगर अंचल का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। प्रतिदिन नवापारा नगर में 40-50 गांव के हजारों व्यापारी एवं आम लोगों का नगर में आना जाना रहता है। दीनदयाल उपाध्याय चौक पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है। खासकर अव्यवस्थित बड़े भारी वाहनों के साथ साथ दुपहिया एवं चारपहिया वाहन के भीड़ से दिन में कई बार ट्रैफिक जाम की नौबत आ जाती है। चौक से होकर नवापारा नगर से सभी बड़े शहरों के लिए वाहन जाने का यह मुख्य चौराहा है। एवं नवापारा नगर के प्रमुख महाविद्यालय,बैंक,एफसीआई, तहसील जाने का यही एक मात्र मार्ग है। चौक पर सिग्नल एवं यातायात पुलिस के अभाव में रोज छोटी बड़ी दुर्घटनाए होती रहती है। नपा अध्यक्ष ने नगर की ज्वलंत यातायात समस्या के समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक से आवेदन के माध्यम से जल्द ट्रैफिक सिग्नल एवं यातायात पुलिस के तैनाती की मांग की है।आवेदन पर जल्द विचार कर निर्णय लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सहमति जताई है।


