गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजिम में आयोजित होने वाले राजिम कुम्भ कल्प मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इच्छुक कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केवल उन्हीं कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा, जिन्होंने पूर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया हो। आवेदन के साथ पूर्व में किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। बिना प्रमाण पत्र के प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। सांस्कृतिक दल का संक्षिप्त परिचय, प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम का स्वरूप तथा संपर्क विवरण स्पष्ट रूप से अंकित होना आवश्यक है।
इच्छुक कलाकार एवं सांस्कृतिक दल अपने आवेदन पत्र 25 जनवरी तक कार्यालय नगर पंचायत राजिम अथवा जिला कार्यालय गरियाबंद के संबंधित कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन गरियाबंद के सांस्कृतिक विभाग से संपर्क करने की अपील की गई है।


