गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 8 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा एवं राज्य सचिव जितेंद्र साहू के निर्देशानुसार 8 से 12 दिसंबर तक पचमढ़ी में आयोजित आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, पर्वतारोहण शिविर पचमढ़ी में सम्मिलित होने हेतु जिला गरियाबंद से जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला सचिव रोमन साहू के मार्गदर्शन में एवं डीओ सी स्काउट आशीष कुमार एवं डी ओ सी गाइड सीमा साहू के नेतृत्व में जिला गरियाबंद का प्रतिनिधित्व करते हुवे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारसदकला, किरवई, कौन्दकेरा, रावड़, पसौद के 34 स्काउट गाइड दल प्रभारी स्काउटर दुष्यंत वर्मा एवं गाइडर जुली क्रिस्टीना के साथ रवाना हुए। उक्त पांच दिवसीय शिविर में प्रतिभागी विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी में भाग लेंगे, इस अवसर पर प्रतिभागियों को पूर्व आयुक्त भारत स्काउटस एवं गाइड्स जिला संघ डॉ रामकुमार साहू एवं अध्यक्ष देवकी साहू शाला विकास एवं प्रबंधन समिति शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संबोधित कर दल को रवाना किया जिला टेक्निकल प्रभारी चैतन्य कुमार यदु, स्काउटर नागेशराम साहू, संतलाल भारती, गंगा साहू उपस्थित रहें।


