गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 नवंबर। भारत स्काउटस एवं गाइड्स जिला गरियाबंद के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्काउट,गाइड,रोवर,रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौदकेरा (फिंगेश्वर) में आयोजित है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का आगमन होना है इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर द्वारा गरियाबंद स्काउट के जिला सचिव,डीओसी,स्काउटर,गाइडर की आवश्यक बैठक लेकर कार्यक्रम की विधिवत सफल संचालन हेतु कार्य विभाजन की जानकारी व ड्यूटी के साथ जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहण करते हुए प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाना है।
इस अवसर पर जिला सचिव रोमन लाल साहू, डीओसी स्काउट आशीष साहू, डीओसी गाइड सीमा साहू, प्राचार्य एम आर रात्रे, शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष ओंकार साहू, बाबूलाल साहू, द्विज राम साहू,डीटीसी सुनील देशलहरे, विकासखंड सचिव राम प्रसाद साहू,शिवसिंह कंवर,संजीव साहू, दुष्यंत वर्मा, संजीव साहू,ईश्वर मालाकार, हरिश्चन्द्र निषाद,डी टी सीअंजू डेकर गोपेश्वरी जुली क्रिस्टीना व जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू उपस्थित थे।


