गरियाबंद

विशेष गहन पुनरीक्षण में स्वस्फूर्त हिस्सा ले-देवांगन
29-Nov-2025 4:33 PM
विशेष गहन पुनरीक्षण में स्वस्फूर्त हिस्सा ले-देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 29 नवंबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में सफल बनाने पूरी जिम्मेदारी से लगे हुए हैं।

 देवांगन लगातार क्षेत्र के उन ग्रामों और बूथ में पहुंच कर इस कार्य का जायजा ले रहे हैं, जहां एसआईआर की गति अपेक्षाकृत धीमी है। इस दौरान वे संबंधित इलाके के लोगों को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार चुनाव में खुद का भाग लेना सुनिश्चित करने के लिए,बीएलओ द्वारा दिए जा रहे निर्धारित प्रपत्र को ईमानदारी से भरने की अपील कर रहे हैं। देवांगन लोगों को बता रहे हैं कि इस कार्य से देश के वास्तविक नागरिकों का मताधिकार सुरक्षित तो होगा ही साथ ही मतदाता सूची में जुड़े मृत मतदाताओं और अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित होगी, जिन्हें मतदाता सूची से पृथक कर निष्पक्ष मतदाता सूची बनाई जाएगी।  इस कार्य को मतदाता शुद्धिकरण कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठियों की संख्या देश में लगातार बढ़ी है। देवांगन ने कहा कि किसी भी कीमत पर सत्ता पाने की मंशा रखने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों से घुसपैठियों को देश में बसाने का काम करते आए हैं,जिससे उनकी संख्या आज इतनी अधिक हो चुकी है कि वे लोग चुनाव प्रक्रिया में घुसपैठ कर अवैध मतदान करते हुए अपनी संरक्षक राजनीतिक पार्टियों को वोट करते हुए उन्हें सत्ता दिला रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह है कि ये घुसपैठिए देश के साधन और संसाधन पर डाका डाल रहे हैं जबकि इस साधन और संसाधन पर देश के वैध नागरिकों का पहला अधिकार है। मोदी सरकार और केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशवासियों के साथ हो रहे इस लूट पर पूर्णविराम लगाने का संकल्प लेकर एसआईआर प्रक्रिया शुरू की है।लेकिन यह तभी सफल हो पाएगा जब देश का प्रत्येक वैध बालिग नागरिक इस प्रक्रिया में हिस्सा लेगा। इसीलिए अपने मताधिकार की रक्षा,देश के साधन व संसाधन पर अपने अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रत्यक नागरिक को इस एसआईआर कार्य में स्वस्फूर्त हिस्सा लेना चाहिए।


अन्य पोस्ट