गरियाबंद

शताब्दी समारोह में विधायक हुए शामिल
28-Nov-2025 6:55 PM
शताब्दी समारोह में विधायक हुए शामिल

नवापारा राजिम, 28 नवंबर। शुक्रवार दोपहर को क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू नवापारा पहुंचकर श्रीराधा कृष्ण मंदिर के शताब्दी वर्ष पर निकले कलश शोभायात्रा का पुष्प माला के साथ नगरपालिका कार्यालय चौक के पास स्वागत किया गया।

श्री साहू श्रीराधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री साहू के साथ भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, सभापति सचिन सचदेव, सहदेव कंसारी, लोमेश्वरी साहू,नम्मू नरायण, जीना निषाद, पुजा कंसारी,जग्गू यादव, परदेसी राम साहू, साधना सौरज,सिंटू सौरभ जैन,अनुज राजपूत,धीरज साहू, राजू रजक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट